लिंग
लिंग की परिभाषा =
शब्द के जिस रुप से पुरुष और स्त्री जाति का बोध हो उसे लिंग कहते हैं
लिंग के दो भेद होते हैं
1. पुल्लिंग
2.स्त्रीलिंग
1. पुल्लिंग = शब्द के जिस रुप से पुरुष जाति का बोध होता है उसे पुल्लिंग कहते हैं
उदाहरण = ◆ लड़का खेल रहा है
◆ पेड़ में फल लगे हैं
◆ मोर नाच रहा है
दिए गए उदाहरण में लड़का ,पेड़ ,फल ,मोर आदि शब्द पुरुष जाति का बोध करा रहे हैं अतः यह शब्द पुल्लिंग है
2. स्त्रीलिंग = शब्द के जिस रूप में स्त्री जाति का बोध होता है उसे स्त्रीलिंग कहते हैं |
उदाहरण = ◆ अध्यापिकापढ़ा रही है । ◆ मछली तैर रही है ।
◆गाय घास चर रही है।
दिए गए उदाहरण में अध्यापिका, मछली ,गाय आदि शब्द स्त्री जाति का बोध करा रहे हैं अतः यह शब्द स्त्रीलिंग है।