किसी व्यक्ति वस्तु स्थान भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं |
संज्ञा के मुख्य तीन भेद होते हैं|
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(2)जातिवाचक संज्ञा
(3)भाववाचक संज्ञा
(1) व्यक्तिवाचक संज्ञा = शब्दों में किसी विशेष व्यक्ति स्थान अथवा वस्तु का बोध होता है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं |जैसे - ताजमहल ,आगरा , कोणार्क, उड़ीसा, बाइबिल ,रामायण आदि व्यक्तिवाचक संज्ञा है। क्योंकि यह किसी विशेष स्थान वस्तु या व्यक्ति का बोध करा रही है ।
(क) ताजमहल आगरा में है ।
(ख) कोणार्क उड़ीसा में है ।
(ग) कुरान बाइबल तथा रामायण धार्मिक ग्रंथ है ।
उपरोक्त वाक्य में ताजमहल, आगरा ,कोणार्क ,उड़ीसा ,कुरान बाइबल ,रामायण व्यक्तिवाचक संज्ञा है ।
(2) जातिवाचक संज्ञा = जिन संज्ञा शब्दों में किसी वस्तु व्यक्ति प्राणी या स्थान की संपूर्ण जाति या वर्ग का बोध होता है उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं । जैसे- हाथी, सरोवर , बच्चे, बगीचे फूल, ऊंट आदि जातिवाचक संज्ञा है ।
(क) हाथी सरोवर में नहा रहा है ।
(ख) बगीचे में फूल खिले हैं ।
(ग) बच्चे फिल्म देख रहे हैं।
(घ) ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहते हैं ।
उपरोक्त वाक्यों में हाथी, सरोवर , बच्चे , फिल्म, ऊंट, रेगिस्तान , जहाज जातिवाचक संज्ञा है।
(3) भाववाचक संज्ञा = संज्ञा शब्दों से किसी वस्तु व्यक्ति प्राणी तथा स्थान के गुण दोष अवस्था तथा स्वभाव आदि का बोध होता है उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं । जैसे- लंबाई , चौड़ाई मिठास, प्रेम, सफलता आदि।
(क) कमरे की लंबाई तथा चौड़ाई नापो।
(ख) सबसे प्रेम से बोलो गन्ने में मिठास कम है।
(ग) परिश्रम करने से ही सफलता मिलती है ।
उपरोक्त वाक्यों में लंबाई, चौड़ाई , मिठास, प्रेम , परिश्रम और सफलता भाववाचक संज्ञा है।
( भाववाचक संज्ञा को अनुभव किया जा सकता है उसको देखा नहीं जा सकता है )
कुछ विद्वान संज्ञा के दो भेद और मानते हैं
(4) द्रव्यवाचक संज्ञा
(5) समूहवाचक संज्ञा
(4) द्रव्यवाचक संज्ञा = संज्ञा शब्दों से किसी पदार्थ का या द्रव का बोध होता है उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे - सोना ,चांदी , लोहा , पीतल , मिट्टी आदि ।
(5) समूह वाचक संज्ञा = संज्ञा शब्दों से किसी जाति के समूह का बोध होता है उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं । जैसे = कक्षा , झुंड , दल , सेना आदि
इसे समुदाय वाचक संज्ञा भी कहते हैं
सही विकल्प लगाइए
(1) संज्ञा से क्या तात्पर्य है
(1) कर्म. (2) स्वभाव (3). नाम. (4) जाति
(2) संज्ञा के मुख्यतः कितने भेद होते हैं
(1)दो (2). 2. (3). 3. (4). 4
(3) इनमें से संज्ञा के मुख्य भेद कौन से हैं
(1) व्यक्तिवाचक (2) जातिवाचक (3) भाववाचक (4) यह सभी
(4) इनमें से भाववाचक संज्ञा कौन सी है
(1) मीठा (2) मिठास (3) मिठाई। (4) मीठापन
(5) सूरज किस प्रकार की संज्ञा का भेद है ।
(1) व्यक्तिवाचक (2) जातिवाचक (3) भाववाचक (4)द्रव्यवाचक
उत्तर = नाम , तीन , यह सभी, मिठास, व्यक्तिवाचक।